सिलीगुड़ी, 14 अप्रैन (नि.सं.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लाॅकडाउन की समससीमा बढ़ा दी गयी है।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बंगाल सफारी पार्क को पहले ही बंद किया जा चुका है। लॉकडाउन में बंगाल सफारी प्रबंधन एवं जानवरों की क्या स्थिति है।इसकी जानकारी लेने के लिए आज पर्यटन मंत्री गौतम देव बंगाल सफारी पार्क पहुंचे।
बंगाल सफारी पार्क पहुंचने पर पर्यटन मंत्री गौतम देव पहले सफारी पार्क का मुआयना किया। इसके बाद उन्होने सफारी पार्क में जानवरों को किस तरीके से रखा जा रहा है ,एवं उनके स्वास्थ्य ,खानपान को लेकर किस तरीके काम किया जा रहा है, उसी बातों को लेकर पार्क प्रबंधन के साथ बीतचीत की। बाद में पर्यटन मंत्री गौतम देव बंगाल सफारी पार्क के डीएओ धर्मदेव राय के और सफारी पार्क कर्मी को लेकर बैठक की।
इस बैठक में मंत्री ने बंगाल सफारी प्रबंधन को कोरोना वायरस से जानवरों को बचाने के लिए विशेष नजर रखने को कही। उन्होंने बंगाल सफारी प्रबंधन को कोरोना वायरस से जानवरों को बचाने के लिए विशेष कदम उठाने की भी निर्देश दिये है।