सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। लगभग पांच साल बाद पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत टॉय ट्रेन जंगल सफारी को एक बार फिर शुरू किया गया है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (DHR) के इस विशेष प्रयास से पर्यटन जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।जानकारी के अनुसार, यह जंगल सफारी हर सप्ताह शनिवार और रविवार को संचालित होगी। सफारी सिलीगुड़ी जंक्शन से गयाबाड़ी तक चलेगी। इस रोमांचक यात्रा के दौरान पर्यटक ऐतिहासिक टॉय ट्रेन की सवारी के साथ-साथ चाय बागानों की खूबसूरत हरियाली, पहाड़ी प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय संस्कृति का भी आनंद ले सकेंगे।
