सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। टॉय ट्रेन के निजीकरण के खिलाफ पहाड़ और समतल में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, आज अनीत थापा के समर्थकों ने सिलीगुड़ी के पास सुकना स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।
टॉय ट्रेन के निजीकरण के विरोध में पूरे पहाड़ में विभिन्न टॉय ट्रेन स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। आज सुकना स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान समर्थकों के हाथों में किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई बैनर या पोस्टर नहीं था। सुकना में गणहस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।