फूलबाड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। एक और जहां सिलीगुड़ी में बेजुबान पिल्लों को जहर देकर मारने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर फूलबाड़ी में इंसानियत की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है। यहां नौ बच्चों को जन्म देने के बाद मां कुत्ते की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। जिसके बाद से दूसरे राज्य का एक ट्रक ड्राइवर करीब एक महीने से रोजाना पिल्लों को खाना खिलाकर उनकी देखभाल कर रहे है। ऐसी ही एक तस्वीर फूलबाड़ी बाईपास ट्रक टर्मिनल पर कैद हुई है। ट्रक ड्राइवर का नाम सुनील कापड़ी है। वह गुजरात का रहने वाले है।
बताया गया है कि करीब एक महीने पहले फूलबाड़ी बाईपास ट्रक टर्मिनल पर नौ पिल्लों का जन्म हुआ था। जन्म के तुरंत बाद मां कुत्ते की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद सुनील ने पिल्लों की देखभाल शुरू की। वह करीब 1 महीने से हर दिन कुछ लीटर दूध और बिस्किट खरीदकर पिल्लों को खिला रहे है।
इतना ही नहीं बल्कि खुद शाकाहारी होने के बाद भी पिल्लों के लिए मांस खरीदकर उसे चाय दुकानदार को बनाने के लिए देते है। वह दिन में दो बार पिल्लों को मांस खिलाते है। वहीं, सर्द रातों में पिल्लों को परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने घास, कपड़े और बक्सों से एक घर भी बनाया है। लोगों ने सुनील की मानवता देखकर सराहना की है।