सिलीगुड़ी, 2 सितंबर (नि.सं.)। ट्रक के पहिए से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बार-बार शिकायत की थी कि दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बावजूद ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शुक्रवार रात को एनजेपी थाने से कुछ दूरी पर अंबिकानगर बाजार के पास ट्रक के पहिए से कुचलकर उक्त युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। मृत युवक का नाम अजीत कर्मकार है। उसके परिवार में मां, पत्नी और दो साल का बच्चा है।
शुक्रवार रात को वह अंबिकानगर बाजार में स्कूटी पर बैठकर अपने दोस्तों से बात कर रहा था।तभी बालू लदे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।जिससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस बीच गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले रेलवे अस्पताल के पास एक टैंकर की चपेट में आने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई थी। महिला अपनी बेटी की स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। तभी टैंकर के पहिये से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गयी थी। पिछले साल भी अंबिकानगर के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। एक के बाद एक हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय निवासी और व्यवसायी कुछ ट्रकों की लापरवाही से आवाजाही को लेकर क्षोभ प्रकट किया।