खोरीबाड़ी,18अप्रैल (नि.सं.)। एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर एक यात्री बस को टक्कर मार दी। यह घटना खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा के पास पानीटंकी के सिलीगुड़ी-बिहार जाने वाले 327नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी की ओर से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया।
ट्रक तेज गति से आ रहा था और पहले उसने बस को फिर एक टोटो को और फिर एक दुकान में जा घुसा। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इस घटना में बस में सवार तीन लोग घायल हो गए। बाद में घटना की सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी के पानीटंकी चौकी की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।