सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक एसएफ रोड़ पर फुटपाथ को दखल मुक्त करने के लिए जलपाईमोड़ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। दरअसल, शिकायत थी कि एसएफ रोड़ के कई दुकानदारों ने सरकारी पार्किंग ज़ोन में अपनी मर्ज़ी से ‘नो पार्किंग’ बोर्ड लगा रखा था। जिससे आम लोगों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था बाधित हो रही थी। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उन दुकानों को एक दिन की समय-सीमा दी। वहीं, निर्देश दिया गया कि दुकानें अपने लगाए हुए बोर्ड की वैधता साबित करने के लिए नगर निगम के कागजात जमा करें, अन्यथा उन बोर्डों को हटाना होगा। इसके साथ ही फुटपाथ पर कब्जा कर कारोबार चला रहे कई दुकानदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। फुटपाथ पर रखे गए कई सामान पुलिस ने जब्त कर लिए। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पैदल यात्रियों की सुविधा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

