सिलीगुड़ी, 22 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात और यातायात को सुचारू व बेहतर बनाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग इस बार ड्रोन के साथ मैदान में उतरी है। शहर के दार्जिलिंग मोड़, विनस मोड़, सेवक मोड़, पानीटंकी मोड़ जैसे कई प्रमुख मार्गों पर ड्रोन के जरिये निगरानी रखी जा रही है।ड्रोन शॉट की मदद से कहां क्या कमी है। कहां पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव और मजबूती की जानी चाहिए। उस पर विचार किया जा रहा है।
इस विषय पर ट्रैफिक डीसीपी काजी शम्सुद्दीन अहमद ने बताया कि ड्रोन शॉट की मदद से ट्रैफिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है। बीते कल दार्जिलिंग मोड़ में ड्रोन की मदद से नजरदारी की गई। इस दौरान जो समस्याएं मिली है। उसके समाधान पर काम शुरू कर दिया गया है। उसी के तर्ज पर आज सिलीगुड़ी के विनस मोड़ पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। आज वीनस मोड़ से हॉस्पिटल मोड़, कोर्ट मोड़, पानीटंकी व विभिन्न मार्गों के उपर ट्रैफिक आवाजाही पर नजरदारी की गई।
