सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए युवा कांग्रेस ने आंदोलन शुरू किया है।आज सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस कमिटी ने सिलीगुड़ी महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के अध्यक्ष सायन घोष ने कहा शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है।जिसके चलते आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर देखा जाता है कि ट्रैफिक जाम के कारण एंबुलेंस लंबे समय तक जाम में फंसी रहती हैं।
यदि जाम की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वालों दिनों स्थिति और विकट हो जाएगी।इसलिए यातायात नियंत्रण की मांग में महकमाशासक को उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।