सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तत्वावधान में गुरुवार को सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल में ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा विद्यार्थियों के अभिभावक, स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे। स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। बाद में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पुरस्कार सौंपा।