सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एनजेपी ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि आज एनजेपी ट्रैफिक ओसी संदीप सुब्बा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने एनजेपी इलाके में विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया।
इस दौरान हेलमेट न पहनने और वाहन के उचित दस्तावेज न होने पर कई लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। बताया गया है कि आने वाले दिनों में भी पुलिस कार्रवाई जारी रहेगी।