फांसीदेवा,14 दिसंबर (नि.सं.)। ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ के तहत आज घोषपुकुर ट्रैफिक पुलिस ने फांसीदेवा में जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली फांसीदेवा उच्चतर विद्यालय से शुरू हुई और विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की।
इस रैली में स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए है। इस दौरान फांसीदेवा थाना के एसआई विश्वनाथ सरकार व घोषपुकुर ट्रैफिक ओसी मिलन गुरुंग व समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।