सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत रंगापानी में भयावह ट्रेन हादसा में कुछ यात्रियों की मौत हो गयी। वहीं, कई यात्री घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार आज सुबह जब सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस रुकी तो पीछे से एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के कई बोगी पटरी से उतर गए। इस घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। वहीं, मालगाड़ी के लोको पायलट की इंजन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई है।
इधर, खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके अलावा दमकल विभाग भी मौके पर पहुंची।रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीयों से लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद है। 50 से ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल पर है। सभी घायलों को एक-एक कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।