जलपाईगुड़ी,10 फरवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस कमिटी ट्रेन का किराया कम करने की मांग में आंदोलन पर उतरे है। आज जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन में स्टेशन मास्टर को घेराव कर युवा तृणमूल नेता-कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप है कि हर दिन स्टेशन परिसर में यात्रियों के साथ किराये को लेकर विवाद हो रहा है। हल्दीबाड़ी से जलपाईगुड़ी तक ट्रेन का किराया 35 रूपये लिया जा रहा है। युवा तृणमूल का कहना है कि ट्रेन चलने के बावजूद आम लोगों को कोई लाभ नहीं हो रहा है,उल्टा यात्रियों को परेशानी हो रही है। हल्दीबाड़ी से जलपाईगुड़ी तक बहुत सारे लोग यात्रा करते हैं।वे लोग काफी समस्या में पड़ गये है।
इस लिये आज जलपाईगुड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सैकत चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया।जलपाईगुड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सैकत चट्टोपाध्याय ने कहा ट्रेन के किराए कम करने सहित कई मांगें सामने रखी गई हैं। अगर सात दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं होती है तो वे लोग बृहद आंदोलन आंदोलन करेंगे।वहीं, स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि इसकी जानकारी उच्च प्रबंधन को दी जायेगी।