मालबाजार,3 मई (नि.सं.)। मालबाजार के तेशिमिला इलाके के प्रधान मोड़ पर एक ट्रेन की टक्कर में एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। बताया गया है कि आज दोपहर एक पुलिस वाहन रेलवे के लेवल क्रासिंग को पार कर रहा था।
वहीं, उक्त लाइन से चैंगराबांधा की ओर जा रही एक ट्रेन गुजर रही थी। तभी ट्रेन ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। ट्रेन ने पुलिस के वाहन को लगभग 50 मीटर दूर तक धकेल कर लेकर गयी। हालांकि,ट्रेन के ब्रेक लगाने के कारण वाहन में सवार पुलिस कर्मी एक बड़े हादसे से बच गए।