सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जंक्शन आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने चोरी व छीनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम अजय कुमार, संजय कुमार,सत्यबन, राजबीर, बिजयंदर और संदीप बताया गया है। ये सभी हरियाणा के रहने वाले है।
जानकारी के अनुसार यह गिरोह पूरे पश्चिम बंगाल में अपना जाल बिछाए हुए थे। अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर सह यात्री बनकर लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। बताया गया है कि कैपिटल, कंचनकन्या के साथ अन्य कई ट्रेनों में चोरी और छिनतई की घटना काफी बढ़ गयी थी। इसके चलते यात्री काफी परेशान थे। वहीं, इन गिरोह तक पहुंचना रेलवे पुलिस के लिए भी चुनौती बन गयी थी। आखिरकार आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू की। इस दौरान स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इस गिरोह के सदस्याओं का खुलासा हुआ।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर बीते कल आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने यात्री का भेष बनाकर अभियान चलाया। इस दौरान सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन से पहले 6 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। फिर पूछताछ के बाद पूरा मामला साफ हुआ।
बताया गया है कि यह गिरोह रेलवे स्टेशन और ट्रेन में पहले सह यात्री बनकर लोगों से बातचीत कर उन्हें अपने झांसे में लेते। फिर मौका देख कर उन यात्रियों से छिनतई कर लेते थे। लेकिन आखिरकार इस गिरोह का भांडाफोड़ हो चुका है। जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की टीम को इनके पास से कई बैग और सामग्री बरामद हुई है। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। दूसरी तरफ, इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल? इसकी जांच शुरू कर दी गयी है।