खोरीबाड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। मछली लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना खोरीबाड़ी के पानीटंकी संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग- 327 के बटतला इलाके की है। बताया जाता है कि ट्रक मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश से मछली लेकर सिलीगुड़ी आ रहा था। खोरीबाड़ी पानीटंकी संलग्न बटतला में ट्रक की गति तेज होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढे की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी के पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
इस बीच, राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की भूमिका को लेकर गुस्सा जाहिर किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खराब सड़क के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
उत्तर बंगाल, समाचार
मछली से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा
30
Jul
Jul