ट्रांसफर लेकर कहीं और जा रहे शिक्षक, विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर अभिभावक चिंतित

राजगंज,29 अगस्त (नि.सं.)। शिक्षक तबादला लेकर कहीं और जा रहे हैं। स्कूल में छात्रों की तुलना में शिक्षकों की कमी है। इससे छात्रों के साथ-साथ स्कूल का भी भविष्य अंधकारमय होने जा रहा है। इसी आरोप को लेकर गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से मुलाकात की है। राजगंज के सुखानी भोलापाड़ा हाई मदरसा स्कूल में वर्तमान में 1025 विद्यार्थी हैं। स्कूल में अभी स्थायी शिक्षकों की संख्या 11 है।


स्कूल सूत्रों के अनुसार छात्रों की संख्या के अनुपात में 36 स्थायी शिक्षक होने चाहिए। लेकिन 22 शिक्षक थे। हाल ही में आठ शिक्षकों का तबादला लेकर चले गये है। तीन और शिक्षकों को तबादला करने की मंजूरी दी गई है। मुस्लिम अली नामक एक अभिभावक ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं। जिस तरह से शिक्षक तबादला लेकर अन्य जगहों पर जा रहे है। इससे हम अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। गरीब परिवारों के पास अपने बेटे-बेटियों को बाहर के स्कूलों में भेजने की आर्थिक क्षमता नहीं है।

अभिभावकों ने कहा कि इस स्कूल में शिक्षक तबादला लेकर आना नहीं चाहते है। वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक अलिउल इस्लाम ने कहा कि सरकारी नियम बाध्यकारी हैं। इसलिए मेरे पास शिक्षकों को रोकने का कोई उपाय नहीं है। हालांकि, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। साथ ही उच्च अधिकारियों को शिक्षक उपलब्ध कराने की सूचना दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *