सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि 2 सितंबर को फूलबाड़ी संलग्न चूनाभाटी इलाके में एक ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटना घटी थी।
इसके बाद बिजली विभाग की ओर से एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने सोमवार देर रात बाड़ीभाषा के लौंगरा मोड़ से प्रतीक सरकार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से करीब 15 लीटर चोरी का तेल बरामद किया गया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।