सिलीगुड़ी, 11 सितंबर (नि.सं.)। खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़कर सड़क पार करते समय करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना एनजेपी थाना इलाके की कामरंगगुड़ी रेलवे फ्लाईओवर के नीचे शनिवार शाम की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कामरंगगुड़ी फ्लाईओवर के नीचे एक ट्रेन खड़ी थी। उस समय ट्रेन की छत पर चढ़कर एक युवक सड़क पार कर रहा था।
तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं, घटना की खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवक को बचाकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।