सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। शहर में जाम की समस्या को कम करने के लिए भक्तिनगर ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मी एक बार फिर सिलीगुड़ी सेवक रोड इलाके में अवैध पार्किंग के खिलाफ सड़क पर उतरे। बुधवार सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस ने रिकवरी वैन के साथ सेवक रोड संलग्न इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान अवैध पार्किंग के कारण कई वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा गया। भक्तिनगर ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।