सिलीगुड़ी,14 अगस्त (नि.सं.)। हर वर्ष देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम के साथ देश में मनाया जाता है। जहां इस समय राष्ट्रीय ध्वज से पूरा बाजार पटा रहता था। तिरंगा झंडा की खरीदारी के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी।
वहीं, इस वर्ष सिलीगुड़ी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सजा बाजार पूरी तरह फीकी दिख रही है। शहर के हिलकर्ट रोड, विधान रोड, सेवक रोड सहित विभिन्न दुकानों में छोटे बड़े आकर के तिरंगा झंडा मिल रहे है, लेकिन इसकी खरीदारी के लिये लोग न के बराबर है।
एक व्यवसायी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल, कॉलेज आदी बंद है। इसके अलावा लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिये भी डर रहे है। जिसके चलते राष्ट्रीय त्यौहार के मौके पर भी बाजार खाली है। गौरतलब है कि हर वर्ष 15 अगस्त को लेकर बाजारों में विभिन्न प्रकार के सामानों व हर आकार के तिरंगा लाये जाते थे। लेकिन इस साल तस्वीर कुछ अलग ही है।