एसएफ़आई व डीवाईएफआई खोरीबाड़ी लोकल कमिटी की तरफ से शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

खोरीबाड़ी, 21 जून (नि.सं): एसएफ़आई व डीवाईएफआई खोरीबाड़ी लोकल कमिटी की तरफ से गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौन जुलूस भी निकाली गयी।


इस दौरान खोरीबाड़ी पंचायत समिति अध्यक्ष बादल चंद्र सरकार, एसएफआई खोरीबाड़ी लोकल कमिटी के सचिव राजा दास, अध्यक्ष जयंत सरकार, दार्जिलिंग जिला कमिटी के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सरकार, डीवाईएफआई लोकल कमिटी के सचिव अबू मन्नान तथा दार्जिलिंग के जिला सहसचिव धरनी मोहन दास और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एसएफआई खोरीबाड़ी लोकल कमिटी के सचिव राजा दास ने बताया कि भारत – चीन सीमा गलवान घाटी पर चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में भारतीय सैनिकों की शहादत के मद्देनजर मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मौन जुलूस भी निकाली गयी। वही उन्होंने इस घटना को बाद सभी से चीनी सामानों को न बेचने और न खरीदने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *