सिलीगुड़ी, 25 जनवरी (नि.सं.)। SIR के कारण अब तक 126 लोगों की मौत होने का आरोप और आम जनता को परेशान किए जाने के खिलाफ सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाला। यह कार्यक्रम रविवार को तृणमूल कांग्रेस सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक-2 के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
रविवार शाम सिलीगुड़ी के हाथीमोड़ से विरोध मार्च की शुरुआत हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पाकुरतला मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि मतदाता सूची संशोधन के नाम पर आम लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और इसके जरिए लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
इस विरोध मार्च में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, एसजेडीए चेयरमैन दिलीप दुगड़ सहित तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
