SIR के खिलाफ बागडोगरा में तृणमूल की विरोध सभा, भाजपा पर बरसीं मंत्री बीरबाहा हांसदा

सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (नि.सं.)। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की हालिया सभा के विरोध में बागडोगरा में तृणमूल कांग्रेस ने SIR के खिलाफ विरोध सभा का आयोजन किया। सभा से पहले सुकांत मजूमदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंच पर गंगाजल छिड़क कर ‘शुद्धिकरण’ किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए राज्य की मंत्री बीरबाहा हांसदा ने भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा अगर महिलाओं को घर में बंद करने की धमकी देती है तो एक महिला के तौर पर वह उन्हें चुनौती देती हैं। तृणमूल इसका माकूल जवाब देगी।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को बागडोगरा में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सभाधिपति को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्हें जमीन माफिया कहा गया। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन शुरू किया और सुकांत मजूमदार के खिलाफ थाने में शिकायत तथा मानहानि का मामला दर्ज कराया गया। इसी के तहत आज यह पलटवार सभा आयोजित की गई। सभा में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, जिला चेयरमैन संजय टिबरेवाल, सभाधिपति अरुण घोष सहित कई तृणमूल नेता मौजूद रहे।
मंत्री बीरबाहा हांसदा ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा किसी भी तरह पश्चिम बंगाल की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन राज्य की जनता समझदार है और उन्हें वोट नहीं देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों को उतारकर साजिश रची जा रही है, जो कभी सफल नहीं होगी। SIR के कारण हुई मौतों का खामियाजा भाजपा को 2026 में भुगतना पड़ेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *