खोरीबाड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)। । फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी छोटन किस्कू ने खोरीबाड़ी प्रखंड के पानीटंकी स्थित मनसा मंदिर में पूजा अर्चना कर बाजार में पथसभा किया। साथ ही उन्होंने अपने समर्थन में लोगों के घरोें में जाकर चुनाव प्रचार किया।
इसके अलावा उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनीं। प्रत्याशी छोटन किस्कू ने बताया क्षेत्रों में लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। इसे देखते हुए जीत निश्चित है। इस दौरान बाइक रैली का भी आयोजन किया गया। इस दौरान प्रत्याशी छोटन किस्कू के साथ ट्रेड यूनियन नेता आलोक चक्रवती, प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, मृणालरंजन राय, किशोरी मोहन सिंह, डिगेण सिंह, पपी साहा, पुष्पा उरांव सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।