सिलीगुड़ी,19 जुलाई (नि.सं.)। चुनाव के बाद पूरे राज्य में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। आज कांग्रेस नेता बासुदेव घोष तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। आज वह दार्जिलिंग के जिला अध्यक्ष रंजन सरकार व नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देब का हाथ पकड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।
इसके अलावा आज लगभग 125 कांग्रेस कार्यकर्ता-समर्थक भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।गौतम देव ने कहा कि 12 नंबर वार्ड सिलीगुड़ी का महत्वपूर्ण वार्ड है। इस वार्ड में हमारी टीम और मजबूत होगी।