सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (नि.सं.)। विधाननगर में तृणमूल के पूर्व नेता विश्वजीत सरकार के घर पर पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 40 लाख रुपये की मिलावटी शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है।
कुछ दिन पहले बिहार पुलिस ने विश्वजीत सरकार को सिलीगुड़ी के कॉलेज पाड़ा से गिरफ्तार किया था। आरोप था कि वह सिलीगुड़ी महकमा के विधाननगर में मिलावटी शराब बनाकर उसे बिहार में तस्करी करता था। उससे पूछताछ करने के बाद बिहार पुलिस और विधाननगर इन्वेस्टिगेशन सेंटर के पुलिस ने विधाननगर में विश्वजीत के घर पर संयुक्त रूप से अभियान चलाया।
विश्वजीत सरकार के घर के अंदर मिट्टी के नीचे बने गुप्त स्थान से भारी मात्रा मेें स्पिरिट भर्ती ड्रम, कांच की बोतलों का कार्टन बरामद किए गए। बताया गया है कि इनसे मिलावटी शराब बनाकर बिहार भेजा जाता था।
तलाशी के दौरान जांचकर्ताओं ने विश्वजीत के घर पर कई पिकअप वैन देखी। पुलिस को संदेह है कि इन वाहनों से मिलावटी शराब को बिहार में भेजा जाता था।