सिलीगुड़ी, 28 जनवरी(नि.सं.)। डाबग्राम–फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिण एकटियाशाल पाइपलाइन इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एससी एवं ओबीसी सेल की ओर से जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना और संगठन को मजबूत करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी और कंबल वितरित किए गए। साथ ही तृणमूल कांग्रेस की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा और विकास कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जलपाईगुड़ी, राजगंज और डाबग्राम विधानसभा के को-ऑर्डिनेटर एवं जलपाईगुड़ी जिला एससी-ओबीसी सेल के अध्यक्ष कृष्ण दास उपस्थित रहे। उनके साथ समाजसेवी जे. पी. कनाडिया, डाबग्राम-2 ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान सुधा सिंह चटर्जी, वार्ड नंबर 38 के पार्षद व नगर निगम की मेयर परिषद सदस्य दुलाल दत्त, वार्ड नंबर 36 के पार्षद रंजन शील शर्मा, वार्ड नंबर 40 के पूर्व पार्षद सत्यजीत अधिकारी सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
तृणमूल नेतृत्व ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर जनता से संपर्क बढ़ाकर संगठन को और सशक्त बनाना इस जनसंपर्क कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य है।
