सिलीगुड़ी, 30 जनवरी(नि.सं.)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डाबग्राम–फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। दीवार लेखन के माध्यम से पार्टी ने औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है।
जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी टाउन 3 (A) ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस की पहल पर तथा वार्ड नंबर 37 तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रबंधन में यह दीवार लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी टाउन 3 (A) ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष निहार रंजन दास मौजूद रहे। उनके साथ वार्ड नंबर 37 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मिठू पाल, वार्ड युवा अध्यक्ष बिमल साहा समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित थे।
तृणमूल नेतृत्व ने बताया कि दीवार लेखन के जरिए आम लोगों तक विधानसभा चुनाव का संदेश पहुंचाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी विभिन्न प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
