सिलीगुड़ी, 27 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 19 नंबर वार्ड में मुकाबला कठिन होने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस जीत को लेकर आशान्वित हैं। उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंची दार्जिलिंग जिले की तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष ने ऐसे ही बात कही।
ज्ञात हो कि 19 नंबर वार्ड आज भी वामपंथियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है। दो बार की विजेता वामनेत्री मौसमी हाजरा वार्ड के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय चेहरा हैं। इसलिए वार्ड की जनता उन्हें दो बार पार्षद चुन चुकी है। इस बार उक्त वार्ड से तृणमूल के उम्मीदवार बिमल घोष है।
दार्जिलिंग जिले के तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष प्रत्याशी के प्रचार के लिए वार्ड में पहुंची है। उन्होंने आज वार्ड के विभिन्न इलकों में उम्मीदवार बिमल घोष के साथ चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि लड़ाई कठिन है, लेकिन वह जीत को लेकर आशान्वित है।