खोरीबाड़ी,9 अक्टूबर (नि.सं.)। तृणमूल युवा कांग्रेस खोरीबाड़ी अंचल की ओर से अधिकारी कृष्णकांत हाई स्कूल में कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर तृणमूल युवा कांग्रेस प्रखंड ऑब्जर्वर सुरजीत दास, खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, अंचल युवा अध्यक्ष प्रदीप मंडल, एससी एसटी प्रखंड अध्यक्ष परिमल सिन्हा, तृणमूल अंचल अध्यक्ष उपासू सिंह, तृणमूल छात्र परिषद प्रखंड चेयरमैन अरिजीत देवनाथ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने का अपील किया गया।