जमीन संबंधी मामले में नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्मध्यक्ष तथा तृणमूल नेता असरफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। नक्सलबाड़ी भूमि एवं भू-राजस्व अधिकारी की शिकायत के आधार पर असरफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि नक्सलबाड़ी भूमि एवं भू-राजस्व अधिकारी ने गत 12 जुलाई को नक्सलबाड़ी के सेबदुल्ला मौजा में सरकारी जमीन से जुड़े मामले में नक्सलबाड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी।
इस घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पहले 2 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अब तृणमूल नेता असरफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। इस विषय में आरोपी तृणमूल नेता तथा नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्मध्यक्ष असरफ अंसारी ने कहा कि मुझे जमीन दलाल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया गया है।