सिलीगुड़ी, 13 जून (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला महिला तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी में केंद्र के खिलाफ आर्थिक वंचना का आरोप लगाते हुए विरोध रैली निकाली।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले केंद्र के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थ मूल्यवृद्धि के विरोध सहित बंगाल के आर्थिक वंचना का आरोप लगाते हुए महिला तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी में 32 घंटे का धरना कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें चंद्रिमा भट्टाचार्य, शशि पांजा सहित अन्य नेता शामिल हुए थे।
एक बार फिर दार्जिलिंग जिला महिला तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकाली है। मंगलवार की दोपहर सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय के सामने से विरोध रैली शुरू हुई। जो शहर के मुख्य मार्गों का परिक्रमा करते हुए कंचनजंगा स्टेडियम के सामने पहुंचकर समाप्त हुआ। रैली में तृणमूल के दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष पापिया घोष, मिली सिन्हा सहित अन्य नेता मौजूद थे।