अलीपुरद्वार,22 नवंबर (नि.सं.)। त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार और तृणमूल युवा कांग्रेस के सभानेत्री सायनी घोष की गिरफ्तारी के प्रतिवाद में आज अलीपुरद्वार जिला तृणमूल युवा कांग्रेस ने एक रैली निकाली गई।
बताया गया है कि आज अलीपुरद्वार में तृणमूल पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली गई। यह रैली विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर अलीपुरद्वार चौपथी पर आकर संपन्न हुई। इस रैली में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।