बागडोगरा, 26 फरवरी(नि.सं.)। त्रिपक्षीय बैठक के बाद आखिरकार बागडोगरा का तिरहाना चाय बागान खुल गया है। 108 दिनों के बाद आज से बागान खुलने से श्रमिकों में खुशी देखी जा रही है। ज्ञात हो कि बागडोगरा के तिरहाना चाय बागान 10 नवंबर को बोनस मुद्दे के कारण बंद कर दिया गया था।
बागान प्रबंधन ने लॉकआउट का नोटिस लटकाकर बागान को बंद कर दिया था। जिसके बाद श्रमिकों ने बोनस की मांग को लेकर कई बार राजकीय सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन में किया। बाद में 24 फरवरी को त्रिपक्षीय बैठक हुई। बैठक के बाद आज से बागान खोल दिया गया है। आज बागान खुलने पर भी अधिकांश श्रमिक खुश नहीं हैं। आरोप है कि बागान खुलने के बाद भी एक महीने के बाद बोनस और मजदूरी का भुगतान देने की बात है। यह एक महीना कैसे चलेगा? वहीं, 18 फीसदी बोनस से श्रमिक खुश नहीं हैं।
इस संबंध में बागान के सीनियर मैनेजर ने कहा कि श्रमिकों के बकाया बोनस और वेतन का भुगतान आने वाले दिनों में 2 किस्तों में किया जाएगा। इस निर्णय के साथ बागान को खोल दिया गया है। वहीं, श्रमिक यूनियन के सदस्यों ने बागान को सामान्य स्थिति में लाने के उद्देश्य से काम करने का संदेश दिया है।