सिलीगुड़ी,7 फरवरी (नि.सं.)। भेवश मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना आज सुबह घटी है। मृतक का नाम जय सरकार है। वह टिकियापाड़ा इलाके के निवासी था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार उक्त व्यक्ति पिकनिक मनाने जा रहा है। भवेश मोड़ के पास मीट खरीदने के लिए सड़क पार करते वक्त एक सीमेंट से लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। वहीं, ट्रक के पहिये के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीच-बीच में ऐसे ही दुर्घटनाएं होने के बावजूद ट्रकों को नियंत्रित नहीं किया जा रहा है।बाद में एनजेपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने शव को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। दूसरी ओर, पुलिस ने इस्टर्न बाईपास पर ट्रक को जब्त किया। हालांकि, चालक और खलासी फरार हो गए।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
वहीं, घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग फूट-फूट कर रोने लगे। जय सरकार की सास ने कहा कि सुबह नहाने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिये घर से निकले थे। कुछ घंटों बाद हमे इस घटना के बारे में पता चला। उन्होंने आगे कहा कि जय के कान की समस्या होने के कारण वह कान से थोड़ा कम सुनते थे।