सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (नि.सं.)। एनजेपी वीआईपी रोड पर अचानक सीमेंट से लदे ट्रक का पहिया खुलने से टोटो चालक बाल-बाल बच गया। बताया गया है कि एनजेपी वीआईपी रोड काफी समय से जर्जर हालत में है। भारी बारिश के कारण सड़क की स्थिति और भी बदहाल हो गई है।
आज इस सड़क से एक सीमेंट लदा एक ट्रक गुजर रहा था। तभी ट्रक का एक पहिया अचानक खुल गया और पहिया ट्रक के पास से गुजर रहे एक टोटो से टक्करा गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।