सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (नि.सं.)। ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल के भोलामोड़ पर घटी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार उक्त महिला बक्राभिटा की निवासी है। रोज की तरह आज भी वह काम कर के घर लौट रही थी।
तभी भोलामोड़ के पास एक ट्रक की चपेट में आ गयी।जियके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को जब्त किया। हालांकि, मौका देख ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का क्षत विक्षत शव बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा।