कूचबिहार,18 नवंबर (नि.सं.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के बाद तूफानगंज अदालत ने केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री तथा अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद जॉन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
जॉन बारला पर आरोप है कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान लोकसभा क्षेत्र के तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी जॉन बारला और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता समर्थकों ने चुनाव नियम लागू होने के बावजूद बीडीओ कार्यालय परिसर में पथसभा की थी। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बक्सिरहाट पुलिस में उनके खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमें जॉन बारला समेत चार लोगों को नामजद किया गया था, बाकी तीन को जमानत मिल गई थी। इस बीच 15 नवंबर को अदालत ने अल्पसंख्यक राज्य मंत्री को समन भेजा था, लेकिन उनके वकील और जॉन बारला के कोर्ट में पेश नहीं होने पर तूफानगंज अनुमंडल सत्र न्यायालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। दूसरी तरफ, इस घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज गई है।