तूफानगंज, 24 दिसंबर (नि.सं.)। तूफानगंज 2 नंबर ब्लाॅक अंतर्गत रामगंज 2 नंबर अंचल के सिंगीमारी इलाके में एक तृणमूल कार्यकर्ता का खून से लथपथ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान 70 वर्षीय खलेक मियां के रूप में की गई है।
तृणमूल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के बदमाशों ने खलेक मियां की हत्या की है। हालांकि, तूफानगंज विधानसभा में भाजपा पर्यवेक्षक उत्पल दास ने भाजपा के खिलाफ उठे सभी आरोपों से इनकार किया।उन्होंने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना तृणमूल कांग्रेस के गुटबाजी के कारण हुई है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही बॉक्सिरहाट पुलिस मौके पर पहुंची तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बॉक्सिरहाट पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।