कूचबिहार,5 जून (नि.सं.)। तृणमूल और माकपा के बीच हुई झड़प में तूफानगंज का माहौल गर्म हो गया है। घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गये। यह घटना रविवार रात को तूफानगंज बालाभुत ग्राम पंचायत अंतर्गत दक्षिण बालाभूत इलाके में घटी है।
बताया गया है कि कल सीपीआईएम ने बालाभुत ग्राम पंचायत में एक बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद स्थानीय तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इलाके में एक रैली निकाली थी। कथित तौर पर उस रैली से सीपीआईएम कार्यकर्ताओं के घरों पर ईंट और पत्थर फेंके गए। जिसके कारण दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में माकपा और तृणमूल के 6 कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों का तूफानगंज महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही रात को ही तूफानगंज थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को हिरासत में लिया है।
इस संबंध में बालाभुत ग्राम पंचायत के तृणमूल क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्ताफ बेपारी ने कहा कि माकपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। हमारे तीन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।