नक्सलबाड़ी,14 जुलाई (नि.सं.)। वन महोत्सव के उपलक्ष्य में आज टुकुरिया झाड़ वन विभाग की ओर से आसपास के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण,पौधों का वितरण व जागरूकता अभियान चलाया गया।
20 जुलाई तक चलने वाला वन महोत्सव का आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आज टुकुरिया झाड़ वन विभाग की ओर से जॉइंट फारेस्ट मैनेजमेंट कमिटी (जेएफएमसी )सदस्यों के बीच पौधों को वितरण किया गया। साथ ही जेएफएमसी सदस्यों को लेकर विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण किया गया। वन महोत्सव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया।
वन महोत्सव को लेकर विभिन्न स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रेंजर अधिकारी टीटी भूटिया, बीट अधिकारी रोशन प्रधान, वनकर्मी समेत जेएफएमसी सदस्य मौजूद थे।
