सिलीगुड़ी, 7 मार्च (नि.सं.)। ट्रक चोरी करने के आरोप में एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम समीर यादव उर्फ भंडुर है।बताया गया है कि शनिवार को फूलबाड़ी सीमा पर खड़ा एक ट्रक चोरी हो गया था।
घटना के बाद ट्रक मालिक सपीबर रहमान ने एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर चोरी के ट्रक को बरामद करने में सफल रही। साथ ही पुलिस ने समीर यादव को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार समीर यादव को पहले फूलबाड़ी सीमा पर खड़े बोल्डर से लदे वाहन से बैटरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।