टूट गया बालासन नदी के ऊपर बना वैकल्पिक वेदर ब्रिज

सिलीगुड़ी,20 जून (नि.सं.)। जिसकी आशंका लगातार व्यक्त की जा रही थी,आखिरकार वह बीती देर रात वास्तविक हो गया। बीते कल शाम से भारी बारिश शुरू हुई थी और इस भारी बारिश के कारण बालासन नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया। जिसका प्रभाव लोगों की आवाजाही के लिए बनाए गये वेदर ब्रिज को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा।


बीती देर रात बालासन नदी के तेज बहाव में 44 मीटर का वेदर ब्रिज टूट कर बह गया। निशान के लिए सिर्फ नदी में हिम पाइप ही बच गया। उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलो के साथ सिलीगुड़ी में लगातार भारी बारिश हो रही थी। इस भारी बारिश के कारण बालासन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ वेदर ब्रिज के कुछ हिस्से पर प्रभाव पड़ रहा था और ब्रिज लगातार क्षतिग्रस्त हो रही थी,लेकिन पीडब्ल्यूडी की तरफ से लगातार ब्रिज की मरम्मत का कार्य भी चलाया जा रहा था। ताकि लोगों की आवाजाही में किसी तरह की कोई असुविधा न हो। लेकिन रविवार रात चंद घंटों की बारिश में बालासन नदी के ऊपर ब्रिज की पूरी तस्वीर ही बदल कर रख दी है।

आपको बता दें कि गत वर्ष अक्टूबर महीने में बालासन ब्रिज का तीन नंबर पिलर भारी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। बाद में प्रशासन ने बालासन के ऊपर बनी वैली ब्रिज के ऊपर दबाव कम करने के लिए नदी के ऊपर वैकल्पिक मार्ग के रूप में वेदर ब्रिज का निर्माण करवाई थी।करीब 70 लाख रुपए में 44 मीटर का ब्रिज और 200 मीटर रास्ते को पीडब्ल्यूडी की तरफ से निर्माण करवाया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *