बागडोगरा, 6 जनवरी(नि.सं.)। बागडोगरा के पुटीमारी इलाके में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बागडोगरा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बिट्टू साहनी और नितेश कुमार बताए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर को बागडोगरा के पुटीमारी में पिकनिक के दौरान निखिल लोहार नामक व्यक्ति का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद निखिल लोहार के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उनकी छाती की हड्डी टूट गई। गंभीर रूप से घायल निखिल लोहार की बाद में मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक की पत्नी अष्टमी लोहार ने बागडोगरा थाने में कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार थे। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
सोमवार रात पुलिस ने बागडोगरा के तारबांदा इलाके से बिट्टू साहनी और नितेश कुमार को गिरफ्तार किया। मंगलवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
