सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की दो चौकी की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस विभिन्न स्थानों से आग्नेयास्त्र बरामद करने के लिए अभियान चला रही है। गुरुवार की रात आशीघर चौकी पुलिस ने माझाबारी इलाके से बिट्टू दास नामक एक युवक को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। वहीं, खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने विनोद साहनी नामक के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी बिट्टू को जलपाईगुड़ी और विनोद को सिलीगुड़ी कोर्ट में ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने की घटना के बाद पुलिस ने आग्नेयास्त्र रखने वाले बदमाशों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।