उच्च माध्यमिक की परीक्ष में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को पास करवाया जायेगा। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया। उच्च माध्यमिक के नतीजे आने के बाद से पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर असफल विद्यार्थी आंदोलन में शामिल हुए थे।
इतना ही नहीं कई जगहों पर स्कूलों में तोड़फोड़ की गई। कई जगहों पर विद्यार्थियों ने पथावरोध भी किया। ऐसे में छात्रों को पास करवाया जाएगा या नहीं इसको लेकर चर्चा चल रही थी।इसके बाद आज उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने बताया कि 100 प्रतिशत परीक्षार्थियों को पास करवाया जायेगा। कोरोना के चलते इस साल भी माध्यमिक परीक्षा में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को पास करवाया गया।
लेकिन उच्च माध्यमिक के नतीजे में ऐसा नहीं किया गया। उच्च माध्यमिक परीक्षा में करीब 98 प्रतिशत विद्यार्थियों को पास करवाया गया था। इसके बाद छात्र आंदोलन में शामिल हो गए। छात्रों ने सवाल किया कि वे लोग बिना परीक्षा दिये कैसे फेल हो गए।