उच्च माध्यमिक में शानदार प्रदर्शन, सब्जी विक्रेता की बेटी महिमा बनना चाहती है डब्ल्यूबीसीएस ऑफिसर

अलीपुरद्वार,10 मई (नि.सं.)। कठिनाइयों के बीच भी जो डटकर अपने सपने को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे, ऐसे ही युवा नए मुकाम हासिल करते हुए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनते हैं। कुछ इसी तरह का अलीपुरद्वार की छात्रा महिमा परवीन ने किया है। क्योंकि महिमा परवीन ने कड़ी मेहनत कर उच्च माध्यमिक में शानदार सफलता हासिल की है। एक गरीब परिवार की मेधावी छात्रा महिमा परवीन का सपना डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी बनने का है।


महिमा परवीन ने इस बार उच्च माध्यमिक में 472 अंक हासिल किए हैं। वह अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर उच्च विद्यालय की छात्रा हैं। वह कजली हल्ट इलाके की रहने वाली है। महिमा के पिता महाबुल आलम टोटो से सब्जी बेचकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद महिमा के उच्च माध्यमिक के नतीजों ने सबका ध्यान खींचा है। महिमा के पिता महबुल आलम ने कहा कि उनकी बेटी का सपना डब्ल्यूबीसीएस ऑफिसर बनने का है। मुझे नहीं पता कि उसका सपना पूरा होगा या नहीं। लेकिन अगर प्रशासन सहयोग करेगा तो निश्चित तौर पर महिमा अपने लक्ष्य तक पहुंच पायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCEL