सिलीगुड़ी, 12 जून (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं क्लास की परीक्षाओं के शेड्यूल में एक बार फिर से बदलाव किया है। अब 12वीं क्लास की पेंडिंग बोर्ड परीक्षाएं 2 जुलाई, 6 जुलाई और 8 जुलाई को आयोजित की जाएंगी।
आज इस संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों समेत दार्जिलिंग जिलाशासक, सिलीगुड़ी महकमा शासक समेत अन्य अधिकारियों ने सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में एक बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया कि उच्च माध्यमिक की शेष तीन परीक्षाएं 2, 6 और 8 जुलाई को होगी। हालांकि, परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है, परीक्षा पुराने केंद्रों में ही होगी।
हालांकि, कुछ गाइडलाइन जारी किए गए हैं। गाइडलाइन्स में बताया गया है कि बोर्ड ने छात्रों और शिक्षकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि 12वीं की परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के निमयों का सख्ती से पालन किया जाए।
एग्जामिनेशन हॉल में शिक्षकों समेत सभी स्टाफ मेंबर्स को मास्क और ग्लव्स पहनने होंगे और इसके साथ ये सुनिश्चित करना होगा कि स्टूडेंट्स और स्टाफ के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी है।